गुजरात पुलिस ने भगोड़ा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह FIR शुक्रवार (29 सितंबर 2023) को अहमदाबाद में दर्ज की गई। पन्नू ने 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाक मैच के दौरान आतंकी हमलों की धमकी दी थी। उसने ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड और कई लोगों को फोन कॉल करके धमकी दी है।
यूएपीए समेत कई धाराओं में केस दर्ज
अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश प्रकाशित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। पन्नू के खिलाफ IPC की धारा 121(A), 153(A)(B), 505 और UAPA एवं आईटी एक्ट 66F के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”
Gujarat | FIR registered against founder of banned organisation Sikhs for Justice (SFJ) and designated terrorist, Gurpatwant Singh Pannu after he issued threat ahead of India vs Pakistan ICC World Cup 2023 match
Threatening pre-recorded messages were published on various social…
— ANI (@ANI) September 29, 2023
बता दें कि 27 सितंबर 2023 को भारत में कई लोगों को यूके के फोन नंबर +44 7418 343648 से कॉल आई, जिसमें आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का पहले से रिकॉर्ड किया गया ऑडियो मैसेज था। इस ऑडियो मैसेज के जरिए खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू माहौल खराब करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
रिकॉर्डेड मैसेज में पन्नू कहता है, “शहीद निज्जर की हत्या पर हम आपकी बुलेट के खिलाफ बैलेट का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के ख़िलाफ़ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इस अक्टूबर में विश्व क्रिकेट कप नहीं होगा। यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी। यह संदेश एसएफजे जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू का है।”
महोदय @HMOIndia कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। pic.twitter.com/3I1dJ3CUIi
— Nirwa Mehta (@nirwamehta) September 27, 2023
गौरतलब है कि कनाडा के सरे शहर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप खालिस्तानी समूह भारत पर लगा रही हैं। खालिस्तानी समर्थक कनाडाई प्रधानमंत्री ने अपने देश की संसद में इस बात का दावा किया था। इसके बाद खालिस्तानियों ने कनाडा में ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय मिशनों के प्रमुखों की हत्या के लिए पोस्टर लगाए।
इस बीच, बीते 23 सितंबर को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाँच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकवादी के खिलाफ एक नया डोजियर जारी किया है, जिसे अन्य देशों की जाँच एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा। नए डोजियर के मुताबिक, पन्नू खालिस्तान बनाना चाहता है और भारत को कई हिस्सों में बाँटना चाहता है। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं।