लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. विपक्ष एक तरफ INDIA गठबंधन आगे बढ़ा रहा है, तो दूसरी ओर अब एनडीए ने अपने साथियों को जोड़ने पर काम शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एनडीए के 330 सांसदों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को परखेंगे.
31 जुलाई से 10 अगस्त तक एनडीए सांसदों के अलग-अलग समूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा करेंगे. कई सांसद अपने कामकाज को ब्योरा भी इस दौरान पीएम मोदी को सौंपेंगे, प्रधानमंत्री यहां सभी को जीत का मंत्र देंगे.
कब किसके साथ होगी बैठक?
बैठकों के इस दौर में सबसे पहला नंबर उत्तर प्रदेश के सांसदों का आएगा. 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक होनी है. पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा और नितिन गडकरी मीटिंग में होंगे, जबकि मीटिंग कराने का जिम्मा संजीव बालियान और बीएल वर्मा को दिया गया है.
31 जुलाई को ही यूपी के बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों के साथ पीएम मोदी का संवाद होगा. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. यहां धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर बैठक की मेजबानी करेंगे, इस मीटिंग में कुल 41 सांसद मौजूद रहेंगे.
2 अगस्त को यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के सांसदों की बैठक होगी. यहां 48 सांसद होंगे, पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह भी बैठक में होंगे. इसी दिन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुड्डूचेरी, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप के सांसदों के साथ भी बैठक होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नज़र देश के हर हिस्से में है, ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाई जा सके. इसी कड़ी में 3 अगस्त को बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के सांसदों के साथ पीएम की बैठक होगी.
इस मीटिंग के बाद 8 अगस्त को राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा के सांसदों की बैठक होगी. जबकि 9 अगस्त को गुजरात, दादरा नागर हवेली, दमन-दीव, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सांसदों से पीएम मोदी संवाद करेंगे. इसी दिन सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा जैसे राज्यों की बैठक भी इसी दिन होगी.
आपको बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए के सभी दलों की बैठक हुई थी, इसमें कुल 38 दलों ने हिस्सा लिया था. बीजेपी इसकी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके पास अकेले दमपर 300 से ज्यादा सांसद हैं. उधर कांग्रेस विपक्ष के सांसदों को साथ लाकर INDIA गठबंधन को मज़बूत करने में जुटी हुई है.