गुजरात के अहमदाबाद में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे गरबा कार्यक्रम में घुसपैठ किए हुए एक मुस्लिम युवक को हिन्दू संगठनों ने पकड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में उसे पंडाल से भगा दिया गया। वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन में गरबा पंडाल में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोजकों ने बिना आधार कार्ड के पंडाल में इंट्री बैन कर दी है।
पहला मामला गुजरात के अहमदाबाद से है। यहाँ के YMCA क्लब में गरबा कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच एक मुस्लिम युवक हिन्दू जैसे कपड़े पहनकर गरबा कार्यक्रम में शामिल हो गया। वहाँ मौजूद बजरंग दल के सदस्यों को उस व्यक्ति पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की। इस दौरान उस व्यक्ति का आधार कार्ड चेक किया गया। आधार कार्ड से मुस्लिम युवक की असलियत सामने आ गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
अहमदाबाद में हिन्दू ड्रेस में नाचते मुस्लिम युवक को बजरंग दल ने पकड़ा है।#ahemedabad #hindu #bajarangdal#viralvideo #Navratri pic.twitter.com/I8W3jD2LOe
— One India News (@oneindianewscom) October 19, 2023
वीडियो में एक हिन्दू कार्यकर्ता कहते हुए सुनाईने कहा, “तुम भगवान में विश्वास नहीं करते तो यहाँ क्यों आए हो? यह कोई डिस्कोथेक नहीं है। यहाँ मत आओ।” बाद में हिन्दू संगठन के लोग मुस्लिम युवक को वहाँ से धक्का देकर भगा देते हैं। हिन्दू संगठनों ने आयोजकों से भी अपील की है कि वो नवरात्रि में गैर हिन्दुओं को गरबा पंडाल में न आने दें।