चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में काफी कहर बरपाया था. बारिश और तूफान की वजह से सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए थे. कई इलाकों में पानी भर गया था. हालांकि, अब बिपरजॉय थम गया है, लेकिन प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. भारी बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जिलों की कई सड़कें बारिश के पानी से लबालब हैं. प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कुछ मकानों के गिरने की भी खबर है.
अहमदाबाद के गोमतीपुर में बारिश की वजह से बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया, जिसके मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, खिरसरा में भी एक इमारत की दीवार ढह गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. घोड़ापुर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वडसड़ा मार्ग पर बारिश का पानी आने की वजह से यातायात बाधित हो गया है.
निचले इलाकों में भरा पानी
राजकोट जिले के धोराजी के चीची गांव के पास भादर बांध पर पानी ओवरफ्लो हो गया है, जिसको लेकर बांध के गेट खोले गए हैं. इस वजह से धोराजी से लेकर पोरबंदर तक के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही अपील की गई है कि नदी के आसपास न जाएं.
Recent Satellite Imagery shows convective clouds with the possibility of light to moderate spells of rainfall and thunderstorms over Saurashtra & Kutch, south Gujarat Region & North Konkan, Northwest Madhya Pradesh, Chhattisgarh & adjoining areas of East Madhya Pradesh, pic.twitter.com/5fSZrPldIP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2023
अरावली में भी झमाझम बारिश
अरावली जिले में भी बारिश का दौर जारी है. यहां बैद और धनसुरा में भारी बारिश दर्ज की गई है. मोहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया है. जिले में पिछले दो दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में धनसुरा में 108 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बैद में 123 मिमी, मालपुर में 54 मिमी, मेघराज में 34 मिमी, मोडासा में 29 और भिलोदा में 18 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है.
मच्छू-3 बांध के दो गेट खोले गए
मोरबी जिले में भी तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मोरबी में मच्छू-3 बांध के दो गेट खोले गए हैं. इस वजह से बांध के आसपास के 20 गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग ने अहमदाबाद का न्यूनतम तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
पांच जुलाई तक बारिश का बना रहेगा मौसम
अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन भर बारिश का मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच जुलाई तक जिले में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, पोरबंदर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शहर में 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.