गुजरात के अहमदाबाद में स्थित इस्कॉन ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस्कॉन ब्रिज पर आधी रात में एक थार गाड़ी और डंपर में टक्कर हो गई थी. हादसे को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर भीड़ जमा थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार लोगों को रौंदते चली गई.
हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं, जो थार और डंपर हादसे के बाद कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे.
ઇસ્કોન બ્રિજની પનોતી બેઠી: 9 વ્યક્તિઓનો ભોગ લેનાર અકસ્માતના સ્થળના થોડા જ અંતરે એક સાથે ચાર ગાડીઓ અથડાઈ…
#ahmedabad #accident #isckonbridgeaccidnet #police #RoadAccident pic.twitter.com/1AZShQIL3w
— One India News (@oneindianewscom) July 20, 2023
जगुआर चालक भी हुआ घायल
देश गुजरात ने पुलिस के हवाले से बताया है कि सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई. घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी और भीड़ को रौंद दिया.
Ahmdabad hit & Run का लाइव फुटेज …
काउंटर नम्बर 51 से (सेकंड 51 पर)देखिये कैसे ये जैगुआर कार ओवर स्पीड करते हुए लोगों
को रोंधती हुई निकलती है
ये वीडियो एक बाइकर के 360 डिग्री कैमरा में कैद हो गया .. हादसे के वक्त ये बाइकर इस्कॉन ब्रिज से गुजर रहा था#Ahmedabad #hitandrun… pic.twitter.com/ymvXfv7ow5
— One India News (@oneindianewscom) July 20, 2023
हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डबल हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया गया. पुलिस ने पूरा इस्कॉन ब्रिज बंद करवाया.
ड्राइवर को गिरफ्तार करेगी पुलिस
अहमदाबाद की डीसीपी ट्रैफिक, नीताबेन हरगोवनभाई ने बताया, देर रात हुए में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए. कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ़्तार कर लेंगे. इस मामले में सभी मृतकों को न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे.
सोला सिविल अस्पताल की मेडिकल अफसर, कृपा पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 12 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें 9 की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा, रात करीब 1:30 बजे से लोग आना शुरू हो गए थे. पहले 4 मरीज और 3 शव आए थे, एक मरीज की आधे घंटे में मृत्यु हो गई. अब तक कुल 9 शव आए हैं. सबका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
अहमदाबाद में रफ़्तार ने ली 9 लोगों की जान SG HIGHWAY पर देर रात बहुत बड़ा हादसा
अहमदाबाद के SG HIGHWAY पर बने इस्कॉन ब्रिज पर ये दुर्घटना हुई है जिसमे एक जैगुआर गाडी ने ब्रिज पर खड़े लोगों को रोंध डाला … जिसमे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी (जिनमे एक पुलिस कॉन्स्टेबल और और… pic.twitter.com/eWfVyrz3Ep
— One India News (@oneindianewscom) July 20, 2023