SOUADTGA (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस अथॉरिटी) प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने वाले पर्यटकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को विज़िट करने वाले पर्यटकों की यात्रा को मनोरंजक बनाने के उद्देश्य SOUADTGA ने अब एक और नया आकर्षण जोड़ दिया है। इसके अंतर्गत पर्यटकों को अब सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को पुलिस बैंड के संगीत प्रदर्शन का आनंद लेने का सुखद अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर SOUADTGA के अपर कलेक्टर श्री गोपाल बामनिया ने अपने वक्तव्य में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वैश्विक मान्यता की बात कही। उन्होंने वैश्विक आकर्षण के रूप में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा, “देश और विदेश दोनों स्थानों से बड़ी संख्या में लोग इस प्रतिष्ठित स्थल को देखने आते हैं।” श्री बामनिया ने आगे बताया कि कैसे देशभक्ति और वीरतापूर्ण धुनों से भरपूर पुलिस बैंड की प्रस्तुति सभी पर्यटकों के अनुभवों को और यादगार बनाएगी।
आज से शुरू हुए पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। पुलिस बैंड की इस बेहतरीन प्रस्तुति को लाइव देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में एकत्रित हुई। ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलिस बैंड हर शनिवार शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में आगंतुकों को मंत्रमुग्ध करेगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने आने वाले पर्यटक पुलिस बैंड की संगीत प्रदर्शन का आनंद लाइव ले सकते हैं। इस पुलिस बैंड की संगीत प्रस्तुति में राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) इकाई के जवान अपनी संगीत कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जो निश्चय ही वहाँ मौजूद हर व्यक्ति को एक सुखद अनुभव की गारंटी देगा।
उल्लेखनीय है कि आगामी सार्वजनिक अवकाश 27 नवम्बर यानी गुरु नानक देव जी की जयंती और 25 दिसम्बर यानी क्रिसमस के दिन भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर सभी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। SOUADTGA द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन अधिक से अधिक पर्यटक अपने परिवार व प्रिय जनों के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और इसके आसपास के विभिन्न आकर्षक स्थलों को घूमने का आनंद ले सकें।