पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार सुबह अंबाजी मंदिर में पावड़ी पूजा के बाद उन्होंने मेहसाणा जिले के खेरालू में करीब 5941 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम सोमवार सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे थे।
#WATCH | PM Modi holds a roadshow in Banaskantha, Gujarat during his two-day visit to the state.
He will perform Pooja and Darshan at Ambaji Temple. He will inaugurate and lay the foundation stone of various development projects in Mehsana. PM will also visit Kevadia where he… pic.twitter.com/FwqEdVDjZc
— ANI (@ANI) October 30, 2023
अहमदाबाद एयरपोर्ट से ही वे बनासकांठा के अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हो गए थे। उनके आगमन के लिए अंबाजी के पास चिखला गांव में चार हेलीपैड बनाए गए थे। यहां से उनका काफिला मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उनके स्वागत के लिए सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi reaches Mehsana where he will inaugurate and lay the foundation stone of various development projects and address a public gathering. pic.twitter.com/P64vJgxYVA
— ANI (@ANI) October 30, 2023
देश हित में लिए जा रहे हैं बड़े-बड़े फैसले पीएम ने दाभोदा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- गुजरात और देश के विकास के लिए गुजरातियों का बहुत आभार मानता हूं। भारत के चांद पर पहुंचने और जी-20 समिट के चलते आज दुनिया भर में भारत के विकास की चर्चा हो रही है।
जी-20 समिट के दौरान दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के कोने-कोने में गए और भारतीयों की संकल्प शक्ति देखकर चकित रह गए। आज पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर हो रहा, जिसका कई साल पहले तक नामो-निशान नहीं था। आज देश में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आकार ले रहे हैं। पूर्ण बहुमत में सरकार होने के चलते आज देश हित में बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi to inaugurate and lay the foundation stone of various development projects in Mehsana. pic.twitter.com/z86CTrctNZ
— ANI (@ANI) October 30, 2023
उत्तर गुजरात की तस्वीर बदल चुकी है
उत्तर गुजरात के विकास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक समय उत्तर गुजरात में सूखा था। यहां की माता-बहनों को दिन-दिन भर पीने के पानी के लिए भी मीलों तक का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन आज यहां घर-घर में नल है। आज यहां के लोगों के लिए सिर्फ पीने के लिए ही नही, बल्कि सिंचाई के लिए भी चौबीसों घंटे पानी है। एक समय यहां से सिर्फ दूध का ही व्यापार होता था, लेकिन आज यहां के खेत भी लहलहा रहे हैं। देश भर में यहां से कपास, अनाज और सब्जियां भेजी जा रही हैं।
बनासकांठा में बन रहा है मेगा फूड पार्क
इतना ही नहीं, कई दुग्ध डेयरी के डेवलपमेंट के चलते अब यहां के लोगों को दूध ही नहीं, गोबर तक से कमाई होने लगी है। कोरोना काल में जिस तरह आपको कोरोना में मुफ्त वैक्सीन दी गई। आज वैसे ही पशुओं का भी मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। यहां की विकसि डेयरियों को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। अब बनासकांठा में एक मेगा फूड पार्क का भी निर्माण कार्य चल रहा है।
#WATCH | Mehsana, Gujarat: PM Modi says, "Today is October 30 and tomorrow is 31st, both these days are very inspiring for us. Today is the death anniversary of Govind Guruji who fought the independence struggle and gave a tough time to the Britishers. And tomorrow is the birth… pic.twitter.com/RnfrYDRZ4j
— ANI (@ANI) October 30, 2023