गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे कच्छ में धरती कांपी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है।
An earthquake with a magnitude of 3.9 on the Richter Scale hit Kachchh, Gujarat today at 9 am: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/yPnXSChr95
— ANI (@ANI) December 8, 2023
कुछ ही घंटे पहले तमिलनाडु में भूकंप
बता दें कि गुजरात से कुछ ही घंटे पहले तमिलनाडु में भी आज सुबह 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप उत्तरी तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आया। भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘8 दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था।’’
असम के गुवाहाटी में कल आया था भूकंप
वहीं कल भी असम के सबसे बड़े शहरों में से एक गुवाहाटी में गुरुवार सुबह 5:42 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी। हालांकि भूकंप के इन झटकों की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन सुबह-सुबह झटके महसूस होने की वजह से लोगों में डर का माहौल बन गया था।
लद्दाख में भी 8 घंटे के भीतर दो बार भूकंप
इसके अलावा करीब 6 दिन पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी आठ घंटे के भीतर दो बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पहली बार शनिवार को भूकंप सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। इसका केंद्र सतह से 10 किमी नीचे था। जबकि, दूसरी बार भूकंप शाम 4 बजकर 29 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 3.7 थी और केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।